About us

GramDevta.Org हमारे बारे में

भारत की आधे से अधिक आबादी अपने जीवन यापन के लिये आज भी कृषि पर निर्भर करती है। वहीं बाकी आबादी इस 50 प्रतिशत आबादी द्वारा उगाये गये अन्न पर निर्भर करती है। जीवन में किसी भी चीज के बिना काम चलाया जा सकता है परन्तु भोजन के बिना काम चलाना असंभव है। ऐसे में हमारे लिये अन्न पैदा करने वालों के बारे में सोचना उनकी प्रगति के लिये विचार करना, और उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिये सार्थक प्रयास करना हम सभी का कर्तव्य है।

ग्राम देवता हमारे बारे में
ग्राम देवता हमारे बारे में

ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिये सिर्फ कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने से ही बात नहीं बनेगी। क्यों कि दिन पर दिन बढ़ते जा रहे परिवार के सदस्यों की संख्या और कम होती जाती कृषि भूमि के चलते पूरे परिवार के लिये कृषि के माध्यम से ही जीविका चलाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में आवश्यकता है कृषि के अतिरिक्त ग्रामीण भारत के लिये दूसरे आजीविका साधनों को विकसित करने की।

गांव में हो रोजगार सृजन तो रुकेगा पलायन

गैर कृषि गतिविधियों के माध्यम से यदि गांव में ही रोजगार सृजन हो सके तो गांवों से शहरों की ओर पलायन रूकेगा। ऐसे कई उदाहरण इस समय हमारे सामने है जिन्होंने महानगरों और विकसित देशों की बेहतर जीवनशैली को छोड़कर अपने गांव को चुना और न केवल गांव में रहते हुये अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाया वरन गांव की प्रगति में भी अपना योगदान दिया।

GramDevta.org…….. आकाश अनंत है।

ग्रामीण भारत की विकास क्रांति में योगदान देने का एक सूक्ष्म प्रयास है GramDevta.org । यदि आप गांव में रहते हैं, अथवा रहना चाहते हैं। कृषि कार्य करते हैं, अथवा कृषि क्षेत्र में आपकी रूचि है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को खोज रहे हैं अथवा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन करना चाहते हैं।

अपनी मिट्टी अपने गांव का प्यार अक्सर आपको याद आता है और सोचते हैं कि काश! आप अपने अपने गांव में ही रह पाते, या फिर काश! आप भी अपने गांव के लिये कुछ कर पाते। तो हमसे जरूर जुड़िये। आपके सुझाव, विचार सादर आमंत्रित हैं। आइये मिलकर खोजते हैं ग्रामीण भारत में संभावनाओं के अनंत आकाश को।

यहां हम जानेंगे, समझेंगे और सीखेंगे वह सब जो हमारी प्रगति के लिये जरूरी है।

  • राज्य सरकार, केन्द्र सरकार की ग्रामीण विकास योजनायें।
  • विभिन्न प्रदेशों और केन्द्र सरकार की कृषि से जुड़ी योजनायें।
  • कार्पोरेट, गैर सरकारी संगठनों द्वारा ग्रामीण/कृषि विकास के प्रयास।
  • कृषि से संबंधित उत्पादों, मशीनरी, अनुसंधान इत्यादि के बारे में जानकारी।
  • ग्रामीण रोजगार सृजन से सबंधित जानकारी।
  • ग्राम स्तर पर रोजगार / स्वरोजगार के अवसर।
  • खेती, किसानी, ग्रामीण बाजार, व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण समाचार।
  • कृषि संबंधी सरकारी / गैर सरकारी योजनाआंे की जानकारी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि अथवा गैर कृषि भूमि की खरीद बिक्री
  • जैविक खेती की सम्पूर्ण जानकारी।
  • भारतीय किसानों की सफलता की कहानियां।
  • कृषि ऋण, बैंकों की योजनायें।
  • अनुबंध कृषि (काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग) की जानकारी और अवसर
  • कृषक उत्पाद संगठन।
  • कृषक क्लब।
  • संबंधित विभागों, संगठनों की डायरेक्टरी।
  • कृषि निर्देशिका
  • कृषि कानूनों की जानकारी
  • पशुपालन डेयरी संबंधी योजनायें।
  • कृषि प्रशिक्षण
  • वैज्ञानिक सलाह
  • फसलों की खरीद एवं बिक्री सुविधा