Agri junction scheme in up 2022 | एग्री जंक्शन खोलने के लिये सरकार देगी 3.5 लाख रुपये, अच्छी कमाई के साथ मिलेगा सम्मान भी

किसानों को कृषि संबंधित सभी सेवायें एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एग्री जंक्शन स्थापित किये जाने हेतु विशेष प्रोग्राम चलाया जा रहा है। एग्री जंक्शन के संचालन के लिये कृषि में स्नातक युवाओं को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही किसी अन्य क्षेत्र में कृषि व्यवसाय में एमबीए किये हुये युवा भी एग्री जंक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Agri junction scheme in up 2022

एग्री जंक्शन कौन खोल सकता है?

उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करने वाले कोई भी युवा जिन्हें कृषि क्षेत्र में कार्य करने में रूचि है, तथा उन्होंने देश की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि में स्नातक अथवा परास्नातक की डिग्री ली हुई है एग्री जंक्शन की स्थापना के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। उम्र की सीमा में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी गई है। यानी उपरोक्त लोग 45 वर्ष की आयु सीमा तक एग्री जंक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं।

एग्री जंक्शन के लिये कितनी लागत आयेगी

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सलाह पर राज्य सरकार की ओर से इस योजना के लिये कुल 4 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। जिसमें से 3.5 लाख रुपये तक का अधिकतम ऋण बैंक द्वारा प्रदान किया जा सकता है। लाभार्थी को 50 हजार रुपये की धनराशि मार्जिन मनी के रूप में स्वयं जमा करनी होगी।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अग्रिम ब्याज अनुदान हेतु 42 हजार रुपये एवं दुकान के किराये के रूप में 12 हजार रुपये भी प्रदान किये जायेंगे।

एंग्री जंक्शन खोलने वाले युवाओं को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण

सरकार द्वारा एग्री जंक्शन की स्थापना के लिये आवेदन करने वाले सभी युवाओं को न्यूनतम 12 दिनों का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के लिये राज्य कृषि विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ तथा आरसेटी को जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

चयन समिति के सदस्य कौन होंगे

आवेदकों के लिये चयन के लिये एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जायेगा। प्राप्त होने वाले आवेदनों को प्रारम्भिक छटनी के बाद जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक वाली समिति द्वारा फाइनल किया जायेगा। इस समिति में कृषि संबंधित अन्य विभागों को भी शामिल किया जा सकता है।

एग्री जंक्शन के क्या काम हैं?

एग्री जंक्शन किसानों के लिये वन स्टाॅप सेंटर के रूप में कार्य करेगा। इस केन्द्र पर किसानों को मृदा परीक्षण, बीज, खाद, उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट, कीटनाशक खरीद आदि की सेवायें उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही केन्द्र पर कृषि यंत्रों को भी बिक्री एवं किराये पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी।
एग्री जंक्शन के माध्यम से किसानों को कृषि बीमा, कृषि सलाह, लघु कृषि उपकरण किराये पर देने, माइक्रो फाइनांस, खसरा खतौनी निकलवाने जैसे सुविधायें भी उपलब्ध करायींे जायेंगी। इसके लिये एग्री जंक्शन को नजदीकी कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

समाजसेवा के साथ रोजगार का अवसर भी

ऐेसे में यदि आप भी अपने गांव में रहकर ही रोजगार का कोई बेहतर अवसर खोज रहे हैं तो यह आपके लिये ही है। यहां न केवल आप हर माह 10 हजार से लेकर 30 हजार तक की कमाई कर सकते हैं, वरन समाजसेवा के आत्मिक सुख का अनुभव भी कर सकते हैं।
यदि आपको इस योजना में रुचि है तो अधिक जानकारी के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की बेबसाइट https://upagripardarshi.gov.in पर जा सकते हैं।

6 thoughts on “Agri junction scheme in up 2022 | एग्री जंक्शन खोलने के लिये सरकार देगी 3.5 लाख रुपये, अच्छी कमाई के साथ मिलेगा सम्मान भी”

  1. एग्री जंक्शन रजिस्ट्रेशन के लिए किस वेबसाइट पर जाना होता है इसके बारे में बिलकुल भी पता नहीं चल पता पिछले 2 साल से इंतजार कर रहा हूं सर प्लीज इसके बारे में अबगट करें

    Reply
  2. Mai general category se atta hu .
    Mai agriculture se MSC Ag Kiya hai.
    Meri age 48 year hai.
    Mughe agri junction ki shope nahi mil sakati hai.

    Reply

Leave a Comment