गेहूं की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है | Kudrat 8 Vishwanath गेहूं की इस किस्म पर नहीं होता आंधी, पानी, ओलों का कोई असर, उत्पादन भी होता है सबसे ज्यादा

गेहूं की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है | Kudrat 8 Vishwanath गेहूं की इस किस्म पर नहीं होता आंधी, पानी, ओलों का कोई असर उत्पादन भी होता है सबसे ज्यादा, gehun ki sabse acchi variety kaun si hai

देश में इस समय जल्द ही गेहूं की बुवाई शुरू होने वाली है. ज्यादातर इलाकों के किसान गेहूं बुवाई की तैयारियों में लगे हुए हैं। गेहूं बुवाई के समय किसानों के मन में यह प्रश्न हमेशा रहता है कि वह गेहूं की कौन सी किस्म को बोयें, जिससे उन्हें अच्छा उत्पादन मिले तथा उनकी फसल मौसम की मार को भी सह सके। यही नहीं किसानों को एक ऐसी  गेहूं की किस्म की तलाश रहती है जो अच्छा उत्पादन भी दे सके। इसके लिए किसान अलग-अलग विकल्पों के माध्यम से अपनी तलाश करते हैं. कोई बीज भंडारों से सलाह लेता है तो कोई कृषि विज्ञान केंद्र से।

Kudrat 8 Vishwanath गेहूं की इस किस्म पर नहीं होता आंधी, पानी, ओलों का कोई असर उत्पादन भी होता है सबसे ज्यादा

ज्यादातर मामलों में भोले वाले किसान अपने नजदीकी बीज भंडार से ही सलाह लेते हैं. लेकिन बीज भंडार के संचालक हर मामले में उचित सलाह देने की बजाय अपने मुनाफे पर ज्यादा ध्यान देते हैं यही कारण है कि कई बार किसानों को उनकी मनचाही किस्म का बीज प्राप्त नहीं हो पाता। ऐसे में बीज की पूरी कीमत अदा करने के बाद भी किसान को फसल में वह परिणाम प्राप्त नहीं होता जिसकी वह अपेक्षा करते हैं।

 किसानों की परेशानी का हल निकाला एक किसान ने

 किसानों की इस परेशानी को देखते हुए कुदरत कृषि अनुसंधान संस्थान, तादिया, जक्खिनी, जनपद वाराणसी उत्तर प्रदेश के किसान प्रकाश सिंह रघुवंशी ने “कुदरत 8 विश्वनाथ” नाम की एक विशेष गेहूं की किस्म को विकसित किया है। गेहूं की इस किस्म की सबसे खास बात यह है कि इस किस्म में तेजी से बदलते तापमान, यानी तापमान बढ़ने, अचानक मौसम में परिवर्तन जैसी स्थितियों का भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। 

100 से 110 दिन में तैयार हो जाती है फसल

कुदरत ईट विश्वनाथ नाम की गेहूं की नई किस्म महज 100 से 110 दिन में पककर पूरी तरह कटाई के लिए तैयार हो जाती है। इस किस्म के गेहूं की फसल की ऊंचाई 90 सेंटीमीटर तक देखी जाती है. वही इसकी बाली की लंबाई 20 सेंटीमीटर तक देखी जाती है.

कुदरत 8 विश्वनाथ गेहूं बीज की खासियत

 गेहूं की इस किस्म में ढेरों विशेषताएं हैं, इसकी यही विशेषताएं इसे किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय बना रही हैं. यदि इस किस्म की कुछ खास विशेषताओं पर नजर डालें तो वह निम्न है -:

  •  “कुदरत 8 विश्वनाथ” की फसल 100 से 110 दिन में तैयार हो जाती है।
  •  “कुदरत 8 विश्वनाथ” की बुवाई करने के बाद किसान 1 एकड़ में 30 कुंटल तक का उत्पादन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
  • “कुदरत 8 विश्वनाथ” किस्म की गेहूं की सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर तेज बारिश, हवा, आंधी एवं ओलों का भी कोई विशेष असर नहीं पड़ता क्योंकि इस किस्म के गेहूं के पौधे के तने मोटे और मजबूत होते हैं. इसलिए वे हर प्रकार के मौसम को झेलने में सक्षम होते हैं।
  •  “कुदरत 8 विश्वनाथ” किस्म का गेहूं नवंबर के महीने से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक खेतों में बुवाई किया जा सकता है।
  • “कुदरत 8 विश्वनाथ” इस किस्म के बीज को अगेती फसल एवं पिछली फसल दोनों तरह से खेतों में बोया जा सकता है।

गेहूं की सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है?

“कुदरत 8 विश्वनाथ” को गेहूं की सबसे अच्छी वैरायटी में से एक माना जाता है. वैसे मगहर के8027 एसडी आर77, इंदिरा के 896 2, गोमती, मंदाकिनी, सोनाली, लोक वन, पूसा तेजस, हाइब्रिड गेहूं, 8713 गेहूं, शंकर 2967, मगहर, करण, नरेंद्र, पूजा, यशस्वी, करण श्रीय, सरण वंदना, आदि वैरायटीयों को भी किसानों के बीच लोकप्रियता प्राप्त है।

सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं कौन सा है?

“कुदरत 8 विश्वनाथ” को अभी तक प्राप्त किसानों की रिस्पांस के आधार पर अधिक पैदावार देने वाले गेहूं में से एक माना जाता है. वैसे पारंपरिक रूप से अधिक उत्पादन के लिए किसान शरबती गेहूं 306 पर भरोसा करते आए हैं, यह गेहूं की एक प्रीमियम किस्म है. इसका उत्पादन प्रति एकड़ काफी अधिक माना जाता है।

सबसे महंगा गेहूं कौन सा है?

गेहूं की विभिन्न किस्मों में शरबती गेहूं को सबसे महंगा गेहूं माना जाता है. क्योंकि इस गेहूं के दाने एक जैसे होते हैं साथ ही इनमें बहुत अधिक चमक भी देखने को मिलती है। माना जाता है कि यदि सामान्य गेहूं ₹2000 कुंटल है तो शरबती गेहूं का न्यूनतम भाव ₹3000 कुंटल तक देखने को मिलता है यानी इस गेहूं की कीमत सामान्य गेहूं की अपेक्षा डेढ़ से दोगुनी तक देखने को मिलती है।

 कुदरत एट विश्वनाथ गेहूं का बीज कहां से खरीदें

 इस किस्म के गेहूं को बीज को खरीदने के लिए आप सीधे से अथवा अपने नजदीकी सरकारी बीज भंडार से भी इस किस्म का बीज खरीद सकते हैं।

 खेती किसानी के बारे में ऐसी ही और रोचक जानकारी के लिए हमारे साथ सोशल मीडिया पर जोड़ना ना भूलें साथ ही यदि आपके पास भी कोई ऐसी जानकारी है जो किसान भाइयों के लिए लाभदायक हो सकती हैं तो हमें जरूर लिखें। 

Leave a Comment