KBC contestant mohsin khan | कृषि मंडी में बोरिया ढोने वाला मजदूर पहुंचा की KBC की हॉट सीट पर

kbc contestant mohsin khan |

कहा जाता है तो हौसले बुलंद हो तो कोई भी इंसान अपनी मंजिल को पा ही लेता है, चाहे भले ही वह किसी भी बैकग्राउंड से आता हो और उसके सामने कितनी भी मुश्किलें हो. बुलंद हौसलों का ऐसा ही एक उदाहरण बने हैं कौन बनेगा करोड़पति शो के आने वाले प्रतिभागी मोहिसिन अंसारी. 

भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में बोरिया ढोने यानी हमाली के रूप में काम करने वाले एक मजदूर ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर कौन बनेगा करोड़पति शो की हॉट सीट तक पहुंचने का मुकाम हासिल किया है.  केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने का सपना सच होने के बाद भी मोहसिन से भीलवाड़ा की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी में हमारी करने का काम जारी रखे हुए हैं. 

kbc contestant mohsin khan
KBC contestant mohsin khan

भीलवाड़ा के भवानी नगर इलाके के रहने वाले मोहसिन मंसूरी भीलवाड़ा के पहले शख्स हैं जो केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे हैं. वह कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने के लिए पिछले 9 साल से जबरदस्त तैयारी कर रहे थे.  उनकी लगन का आलम यह है कि दिन में बोरिया ढोने जैसा थकाऊ काम करने के बाद भी रात में वह पढ़ाई करते थे और KBC के लिए तैयारी करते थे.

मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा अमिताभ ने बढ़ाया हौसला

कौन बनेगा करोड़पति की नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन उन्हें देखते हुए कहते हैं कि, “अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा”.  वही इस प्रोमो में मोहिसिन कहते हैं कि लोग कहते थे कि मजदूर का बेटा मजदूर बनेगा. लेकिन मैं समाज में अपनी इज्जत कमाना चाहता हूं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता हूं. इसके लिए जितनी भी मेहनत करनी पड़े वह मैं करने के लिए तैयार हूं.

मोहसिन मंसूरी का परिवार | kbc contestant mohsin khan

केबीसी में भाग लेने वाले मोहसिन मंसूरी राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में रहते हैं, उनकी चार बहने हैं. मोहसिन के पिता महबूब मंसूरी भी हमाली का ही काम करते रहे और जीवनभर बोरियां ढोने का काम किया.  परिवार की विषम परिस्थितियों के बीच भी मोहसिन ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त की.  

इसके साथ ही पिछले 9 वर्षों से अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे शो KBC में जाने का प्रयास भी वह लगातार कर रहे थे और आखिरकार उन्हें अपनी मेहनत का परिणाम मिला. अब वह 16 या 17 नवंबर को आने वाले कौन बने करोडपति के एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने टेलीविजन पर नजर आएंगे.

हमाल एसोसिएशन करेगी सम्मान | kbc contestant mohsin khan

हमाल एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकरलाल कहते हैं कि मोहित सिंह काफी मेहनती लड़का रहा है. बचपन से गरीबी में पले-बढ़े होने के बावजूद उसने हमेशा बड़े सपने देखे, और मेहनत से पढ़ाई की, इतना ही नहीं उसने अपने पिता के काम में हाथ बटाने के लिए कम उम्र से ही मंडी में मजदूरी करना शुरू कर दिया था.  शंकरलाल कहते हैं कि एक हमाली का बेटा केबीसी के मंच तक पहुंचा यह हमारे लिए भी बहुत बड़ी बात है. मोहसिन को देखकर हम भी अपने बच्चों को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने का सपना देखने लगे हैं. kbc contestant mohsin khan

शंकरलाल बताते हैं कि KBC से वापस आने के बाद मंडी में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर हम सभी मोहसिन को सम्मानित करेंगे.

दिन भर काम करके कमाते थे 400 रूपये 

मंडी में पूरे दिन बोरिया ढोने के बाद अगर दिन भर का काम मिले तो एक मजदूर 400 रूपये तक कमा लेता है लेकिन आमतौर से पूरे दिन का काम नहीं मिलता. ऐसे में यदि महीने का औसत निकाला जाए तो 1 दिन की कमाई 300 रूपये ही होती है. जबकि पूरे दिन 50 किलोग्राम से भी ज्यादा वजन की बोरियों को उठाकर इधर-उधर करने से पूरा शरीर थक कर चूर हो जाता है. kbc contestant mohsin khan

इसके बाद भी रोज काम मिल जाए इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. जब खरीफ और रबी की फसलों के मंडी में आने का समय होता है उसी समय मजदूरी भी ठीक-ठाक मिलती है, बाकी समय मजदूरी मिल जाए वह भी बहुत बड़ी बात होती है.

Leave a Comment