Roof top gardening subsidy | छत पर बागवानी योजना, सब्जियां उगाने के लिए सरकार देगी ₹50000 आज ही आवेदन कीजिए

फसलों में रसायनों की तेजी से बढ़ते प्रयोग के कारण दूषित होती फल सब्जियों और औषधि पौधों से अलग हटकर शहरी आबादी को शुद्ध और ताजी जैविक फल सब्जियां अपने घर में ही उगाने की कोशिशों को अब सरकार की ओर से भी बढ़ावा दिया जा रहा है सरकार द्वारा शहरी आबादी को अपने घर की छत पर सब्जियां और फल फूल उगाने के लिए बाकायदा अनुदान की घोषणा की गई है। 

Roof top gardening subsidy

छत पर बागवानी अनुदान योजना

इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में लोग अपने घर की छतों पर फल फूल सब्जी औषधि पौधे लगा सकते हैं इसके लिए बिहार सरकार की ओर से 300 वर्ग फीट तक की प्रति यूनिट के लिए ₹25000 का अनुदान निर्धारित किया गया है योजना की कुल लागत ₹50000 होगी जिसमें से बाकी के 25000 लाभार्थी को मार्जिन मनी के रूप में स्वयं जमा करने होंगे.

छत पर बागवानी योजना आवेदन कब से शुरू होंगे

 इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक अपना आवेदन बिहार सरकार के हॉर्टिकल्चर विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ हो चुकी है ऐसे में यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर तत्काल अपना आवेदन सबमिट करें।

छत पर बागवानी के लिए सरकारी सब्सिडी 

छत पर बागवानी योजना में जिन लोगों के पास अपना खुद का घर है और उनके घर की छत पर कम से कम 300 वर्ग फीट या इससे अधिक जगह उपलब्ध है वह लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं 300 वर्ग फिट की स्थान को योजना में एक इकाई माना गया है एक इकाई की लागत सरकार द्वारा ₹50000 निर्धारित की गई की गई है इसमें से ₹25000 सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे बाकी की रकम लाभार्थी को स्वयं लगानी होगी.

यदि किसी व्यक्ति के पास 300 वर्ग फिट से कहीं अधिक क्षेत्रफल की इच्छा को उपलब्ध है तो भी उसे अधिकतम दो यूनिट यानी 600 वर्ष से अधिक का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा यानी सब्सिडी खुद के मकान की स्थिति में अधिकतम 21 आई तथा शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों के लिए अधिकतम 5 इकाई तक ही उपलब्ध कराई जाएगी.

छत पर बागवानी योजना की शर्तें

 इस योजना में का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के घरों की छतों का फल फूल एवं सब्जी के उत्पादन को बढ़ावा देकर लोगों को शुद्ध सब्जी उपलब्ध कराना और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है बिहार की राजधानी पटना के सदर दानापुर फुलवारी संपत प्रखंडों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत लगाई गई बागवानी इकाई का रखरखाव लाभार्थी को स्वयं करना होगा हालांकि इस इकाई की स्थापना करने वाली कंपनी द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान करने हेतु हर महा कम से कम 2 डिजिट किए जाएंगे और लाभार्थी को बागवानी इकाई की देखरेख के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

छत पर बागवानी योजना आवेदन कैसे करें

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा यहां पर आपको डैशबोर्ड में विभिन्न योजनाओं की लिंक दिखाई देंगे इसमें छत पर बागवानी विकल पर जाकर आवेदन करें पर क्लिक करें और इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर अपना पंजीकरण पूर्ण करें.

Leave a Comment